दमोह। मध्य प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने फिल्म 'दबंग' के विवादास्पद गीत 'मुन्नी बदनाम हुई' को अश्लील करार दिया है। दमोह की अदालत ने यह गाना गाकर एक दलित युवती से छेड़खानी करने वाले तीन आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।
विशेष न्यायाधीश एस.बी. भार्गव ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि इस गाने से मुन्नी नाम की महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं जाता। अभियोजन के अनुसार दमोह के कंजई गांव में रहने वाली ममता उर्फ मुन्नी को गांव के तीन दबंग ओंकार, मिथुन और पप्पू राय मुन्नी बदनाम हुई गाना गाकर परेशान करते थे।
ममता ने जब एक दिन इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। ममता की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस में शिकायत पहुंचने के बाद से तीनों फरार हैं। अपनी गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी।
Source:- Dec 29, 01:29 am
विशेष न्यायाधीश एस.बी. भार्गव ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि इस गाने से मुन्नी नाम की महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं जाता। अभियोजन के अनुसार दमोह के कंजई गांव में रहने वाली ममता उर्फ मुन्नी को गांव के तीन दबंग ओंकार, मिथुन और पप्पू राय मुन्नी बदनाम हुई गाना गाकर परेशान करते थे।
ममता ने जब एक दिन इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। ममता की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस में शिकायत पहुंचने के बाद से तीनों फरार हैं। अपनी गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी।
Source:- Dec 29, 01:29 am
http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_7101620.html
For any query:- legalbuddy@gmail.com
For any query:- legalbuddy@gmail.com
1 comment:
agreed
Post a Comment