28 September, 2018

जानिये कैसे तय होता है कि लोक सभा में कौन सांसद कहाँ बैठेगा?: दीपक मिगलानी

      भारत की संसद के तीन अंग है|  लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति. लोक सभा को हाउस ऑफ़ पीपल्स भी कहा जाता है|  आपने देख होगा कि संसद में बहस के दौरान विभिन्न दलों के सदस्य कुछ लाइन्स में बैठे दिखते हैं|  लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन लोक सभा सदस्यों के बैठने के लिए भी कोई नियम होता है और कौन कहाँ बैठेगा इस बात का निर्णय करने के अधिकार लोक सभा के स्पीकर के पास होता है| आइये विडिओ  के माध्यम से जानते हैं कि लोक सभा में किस पार्टी का सदस्य कहाँ बैठेगा इस बात का निर्णय किस फ़ॉर्मूले के आधार पर होता है| 

No comments: