16 January, 2011

शीला और बुखारी के खिलाफ अवमानना की याचिका

एक रेजिडेंट्स असोसिएशन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। असोसिएशन ने कहा है कि एक अवैध मस्जिद को गिराने के बाद डीडीए ने दोबारा उस पर कब्जा कर लिया था लेकिन दोनों नेताओं ने लोगों को इस सरकारी जमीन से गुजरने और वहां नमाज अदा करने के लिए भड़काया।

जंगपुरा रेजिडेंट्स वेल्फेयर असोसिएशन ने वकील आर. के. सैनी के जरिए अपने अप्लिकेशन में शीला दीक्षित और बुखारी के अलावा मटिया महल इलाके के विधायक शोएब इकबाल और ओखला के विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ भी स्वत:संज्ञान लेते हुए अवमानना कार्यवाही करने की मांग की। असोसिएशन ने आरोप लगाया, कोर्ट के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन करने के लिए स्वत : संज्ञान लेते हुए आपराधिक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए।

Source:- 15 Jan 2011, 1818 hrs
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7292396.cms

For any query:- legalbuddy@gmail.com

No comments: