09 December, 2010

हरियाणा से बाहर होगी मिर्चपुर कांड की सुनवाई

हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दलितों पर हमले के आरोपियों की सुनवाई हरियाणा से नई दिल्ली स्थानांतरित किया।

न्यायाधीश जी. एस. सिंघवी और ए. के. गांगुली की पीठ ने कहा कि स्वंतत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई के लिए स्थानांतरण आवश्यक है।

कोर्ट ने मंगलवार को संकेत दिया था कि मिर्चपुर कांड मामले की सुनवाई हरियाणा के बाहर की जा सकती है। मिर्चपुर गांव के प्रभावशाली जाति के लोगों द्वारा दलितों पर हमला करने का आरोप है।

गौरतलब है कि गांव में गत 21 अप्रैल को वाल्मीकि समुदाय के घरों पर हमला करने के बाद उन्हें जला दिया गया था। इस हमले में तारा चंद (70) और उनकी विकलांग पुत्री सुमन की मौत हो गई।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि हिसार के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मामले में गवाहों को मुकरने के लिए बाध्य किया जा रहा है और पीडि़त पक्ष के वकील भी असुरक्षित हैं।

Source:-9 Dec 2010, 0300 hrs IST,आईएएनएस
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7067967.cms

For any query:- legalbuddy@gmail.com

No comments: