संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक बांग्लादेशी पुरुष को 100कोड़े और देश निकाला की सजा सुनाई गई है। उसके ऊपर आरोप था कि उसने अपनी महिला मित्र के साथ सेक्स किया है। बिना शादी के सेक्स करना वहां अपराध की श्रेणी में आता है। उसकी महिला मित्र फिलिपीन की रहने वाली है और वहां मेड का काम करती है। वह जिस घर में काम करती थी उसकी मालकिन ने सूचना दी कि उसने दोनों को सेक्स करते देखा है।
महिला का पुरुष मित्र छुपकर घर में घुसा करता था। किसी के घर में चोरी से घुसकर ऐसी हरकत करना भी वहां अपराध की श्रेणी में आता है। दोनों ने कोर्ट के सामने सेक्स की बात मान ली है। दोनों के मुस्लिम होने की वजह से उन्हें कड़ी सजा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि उसे एक साल की जेल भी हो सकती है।
महिला का पुरुष मित्र छुपकर घर में घुसा करता था। किसी के घर में चोरी से घुसकर ऐसी हरकत करना भी वहां अपराध की श्रेणी में आता है। दोनों ने कोर्ट के सामने सेक्स की बात मान ली है। दोनों के मुस्लिम होने की वजह से उन्हें कड़ी सजा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि उसे एक साल की जेल भी हो सकती है।
Source:-25 Nov 2010, 1249 hrs IST,सांध्य टाइम्स http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/6987404.cms
For any query:- legalbuddy@gmail.com
No comments:
Post a Comment