उनकी जिंदगी की कहानी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। सड़क किनारे जूस बेचने की दुकान से म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक अंपायर खड़ा करना वाकई किसी कहानी सा लगता है। हालांकि कहानियां आमतौर पर सुखद अंत वाली होती हैं, लेकिन यह कहानी बताती है कि एक मोड़ पर कहानियों और रीअल लाइफ को अलग होना ही पड़ता है। बात हो रही है गुलशन कुमार की, जिनकी 11 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरी एन्टरटेन्मेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया और इसी के साथ चर्चा शुरू हो गई उनकी हत्या की वजह की। उनकी हत्या के शक के घेरे में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ म्यूज़िक डाइरेक्टर नदीम का नाम सबसे ज्यादा उछला। पूछताछ के दौरान पता लगा कि अबू ने गुलशन से दस करोड़ की फिरौती की मांग की थी और इसके पूरे न होने पर उन्हें गोली से उड़ा दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि तब गुलशन की कंपनी इतना मुनाफा कमा रही थी कि उनके लिए इतनी फिरौती देना कोई बड़ी बात नहीं थी। इस बीच यह भी सामने आया कि म्यूज़िक डाइरेक्टर नदीम ने उनकी सुपारी दी थी। इस पूरे प्रकरण के दौरान नदीम विदेश में थे। इस वजह से और उनकी फोन डिटेल लेने पर उन पर शक गहराता चला गया। हालांकि उनके पार्टनर श्रवण उनके बचाव में खुलकर बोलते रहे, तो बॉलिवुड की कुछ हस्तियां भी नदीम के सपोर्ट में दिखीं। वैसे, इस हत्याकांड के शक के घेरे में प्रफेशनल दुश्मनी के चलते टिप्स कैसेट्स के मालिक रमेश तौरानी का नाम भी आया। दरअसल, गुलशन की सफलता से सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं को हुआ था। इस बारे में ऐक्टर दीपक तिजौरी का कहना है कि गुलशन जी की हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया। सफलता की सीढि़यां चढ़ने के दौरान आप कितने दुश्मन पैदा कर लेते हैं, यह खुद आपको भी पता नहीं चलता। वाकई अंधेरी की जिस जगह पर गुलशन के शरीर में जिस बेरहमी के साथ 17 गोलियां दागी गईं, उस को चश्मदीद गवाह आज तक नहीं भूले हैं और डर की वजह से अभी भी वे इस बारे में खुलकर बात तक नहीं करते। बता दें कि उस दौर में गुलशन कुमार ने नए टैलंट को बहुत उभारा था। ऐसे कई नाम हैं, जिन्हें फर्श से उठाकर उन्होंने अर्श तक पहुंचाया। तब उनके हाथ में म्यूजिक इंडस्ट्री का 65 फीसदी हिस्सा था और किसी को भी स्टार बनाने की ताकत उनके पास थी। दरअसल उनके पास काम करने के नए आइडियाज़ थे और वह जोखिम लेने से भी नहीं घबराते थे। हालांकि उनकी यही क्वॉलिटी उनकी जान की दुश्मन बन गईं। तो कौन है उनकी मौत का जिम्मेदार- फिरौती मांगने वाला अंडरवर्ल्ड, उनकी सफलता से चिढ़े रमेश या फिर साथ काम करने के दौरान संगीतकार नदीम से हुई उनकी लड़ाई?
Source:-20 Oct 2008 Navbharat Times
No comments:
Post a Comment