रतलामः शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ' जब वी मेट ' के निर्देशक और लेखक इम्तियाज़ अली के खिलाफ मध्यप्रदेश के रतलाम की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। अली और फिल्म निर्माता कंपनी अष्टविनायक सिने विज़न प्रा.लि. के खिलाफ दायर एक याचिका पर नोटिस लेते हुए चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई की। योगेश शर्मा ने फिल्म में रतलाम शहर को वेश्यावृति के अड्डे के रूप में पेश करने पर आपत्ति जताते हुए मुकदमा किया था। मुकदमे में अली के अलावा ऐक्टर शाहिद कपूर और ऐक्ट्रिस करीना कपूर को भी अभियुक्त बनाया गया था। शुरुआती सबूत दर्ज कराने के बाद जज ने शाहिद और करीना कपूर को मामले से बाहर करते हुए फिल्म निर्माता और निर्देशक के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में दोनों को कोर्ट में हाज़िर होने के आदेश दिए गए थे। गुरुवार को फिल्म निर्माता कंपनी की ओर से उनकी प्रतिनिधि दामिनी रसाल ने कोर्ट में उपस्थित होकर पांच हज़ार रुपये की ज़मानत पेश की। फिल्म के डाइरेक्टर इम्तियाज़ अली कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए। इस पर न्यायाधीश एम. के. जैन ने कड़ा रवैया अपनाते हुए इम्तियाज़ अली के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। गिरफ्तारी वॉरंट मुंबई पुलिस कमिश्नर के ज़रिए से तामील करवाया जाएगा।
With Thanks from from नवभारत टाइम्स Source:- 4 Sep 2008 नवभारत टाइम्स http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/3445599.cms
With Thanks from from नवभारत टाइम्स Source:- 4 Sep 2008 नवभारत टाइम्स http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/3445599.cms
No comments:
Post a Comment