03 July, 2008

दूसरी बीवी को मिलेगी फैमिली पेंशन:Second wife will get the pension-Supreme Court

माला दीक्षित, नई दिल्ली आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद तय हो गया है कि शकुन्तला चाहे दूसरी पत्नी ही क्यों न हो, फैमिली पेंशन उसे ही मिलेगी। सुप्रीमकोर्ट ने मंगलवार को शकुन्तला को पेंशन देने के हाईकोर्ट और सिविल जज के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी। कोर्ट ने फैमिली पेंशन पर दावा पेश करने से पहले कानूनन पत्नी होने और पहली पत्नी से उसके पति के तलाक ले लेने का सबूत पेश करने की रिजर्व बैंक आफ इंडिया की दलीलें खारिज कर दीं हैं। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर व जीएस सिंघवी की पीठ ने आरबीआई के वकील जयदीप गुप्ता व एचएस परिहार की दलीलें ठुकराते विशेष अनुमति याचिका खारिज कर दी और कहा कि वह हाईकोर्ट के फैसले में दखल नहीं देना चाहते। हालांकि कोर्ट ने आरबीआई की याचिका में उठाया गया कानूनी मुद्दा भविष्य में तय करने के लिए छोड़ दिया है। महाराष्ट्र का यह मामला कुछ पेचीदा था। आरबीआई के रिटायर्ड कर्मचारी गोविन्दा परासू शिराले की मृत्यु के बाद फैमिली पेंशन पाने के लिए उसकी दो पत्नियों ने अलग-अलग दावे पेश किए। बैंक का कहना था कि आरबीआई एक्ट के मुताबिक सिर्फ कानूनन ब्याहता पत्नी को ही फैमिली पेंशन दी जा सकती है। पहली पत्नी तुलसा हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत उत्तराधिकार सर्टिफिकेट मांगने अदालत पहंुची। कंगल के सिविल जज ने कहा कि वह परासू शिराले की कानूनन ब्याहता पत्नी है लेकिन उसके हक में सक्सेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा सकता क्योंकि वह अपने पति से जीवनभर के भरण पोषण का एक साथ 33 हजार रुपये ले चुकी है। दूसरी पत्नी शकुन्तला ने बैंक के सामने यह आदेश पेश कर उसके हक में पेंशन जारी करने का आग्रह किया। बैंक नहीं माना और उससे पहली पत्नी तुलसा और परासू के तलाक व अपने कानूनन ब्याहता पत्नी होने का कानूनी आदेश पेश करने को कहा। शकुन्तला अदालत पहंुची तो सिविल जज ने उसके हक में सक्सेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया। कोर्ट ने बैंक को फैमिली पेंशन का 1,84,444 रुपये अदा करने का आदेश दिया। लेकिन बैंक की दलील थी कि सक्सेशन सर्टिफिकेट मृतक की संपत्ति में कानूनी वारिस होने के लिए होता है। फैमिली पेंशन इस श्रेणी में नहीं आता। नियम के मुताबिक फैमिली पेंशन पर सिर्फ कानूनन ब्याहता पत्नी का ही अधिकार है। शकुन्तला ने डिक्री लागू कराने की कोर्ट में अर्जी डाली जिस पर अदालत ने एक्जीक्यूशन नोटिस जारी कर बैंक को पैसा देने का आदेश दिया।
With Thanks from the Danik Jagran
Source:- Danik Jagran 2 July 2008 P.1 Delhi
For any query:- legalpoint@aol.in

No comments: