02 June, 2008

ऑफिस में स्मोकिंग बॉस की जेब पर पड़ेगी भारी

ऑफिस में सिगरेट पीना अब आसान नहीं होगा, क्योंकि अब ये बॉस की नजरों में खटकेगा। नए नियम के मुताबिक सार्वजनिक जगहों में स्मोकिंग पर लगे बैन में ऑफिस भी शामिल होगा। ऑफिस में स्मोकिंग पर बैन लगाने वाले नए नियम के प्रभावी होने पर होटल, एअरपोर्ट, रेस्टोरेंट और तो और ड्राइंग रुम मे भी धुआं नहीं उड़ाया जा सकेगा।
सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान निषेध के नियम 2008 को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम में संशोधन के रुप में लागू किया जाएगा। इसकी परिधि में होटल, रेस्टोरेंट, एअरपोर्ट, बैंक्वेट हॉल, डिस्कोथेक, पब, कॉफी हाउस और शॉपिंग माल होंगे जहां पर स्मोकिंग पर बैन होगा।
यहां तक कि ड्रॉइंग रूम भी नॉन-स्मोकिंग जगहों में शामिल होगा क्योंकि घर में काम करने वाली बाई भी कर्मचारी की कैटेगरि में आती है।
नियमों के अनुसार इन सभी जगहों में कोई स्मोकिंग न करे यह पक्का करना वहां के मालिक की जिम्मेदारी होगी।
नियमों का उल्लंघन होने पर मालिक, मैनेजर या सुपरवाइजर को जुर्माना अदा करना होगा। संस्थानों को सामने की ओर नो स्मोकिंग का बोर्ड भी लगाना होगा।
देश में तंबाकू के बढ़ते प्रयोग पर लगाम लगाने का यह सरकारी प्रयास है। इसी तरह के प्रयास के अंतर्गत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास ने सिगरेट और बीड़ी के पैकेट पर चित्र के रुप में चेतावनी छापने का अभियान चलाया था.। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार धूम्रपान करने वाले दुनिया के दस प्रतिशत लोग भारत में रहते हैं। संगठन ने सचेत किया है कि तंबाकू की आदत महामारी की तरह फैल रही है और इस सदी के अंत तक यह अरबों जिंदगियां लील लेगी।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में युवा लड़कियों में तंबाकू का प्रयोग 9.7 फीसदी बढ़ा है। डब्ल्यूएचओ ने अनुशंसा की है कि तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों पर सौ प्रतिशत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

With Thanks from नवभारत टाइम्स
Source:-नवभारत टाइम्स 2 June 2008, Page10 New Delhi
For any query:-
legalpoint@aol.in

2 comments:

Anonymous said...

Respected Sir,

I am the Member for the Legal Point for the Day. I was getting the mails regualarly but now it has been abolished.

If possible please continue with your legal guidance.

My submissiion, wheather smoking is prohibit in the factory and it comes under the defination of Public place.

If so, what are the steps to be taken towards the compliance of law.

Regards
Dushyant Kumar

Anonymous said...

Respected Sir,

I am the Member for the Legal Point for the Day. I was getting the mails regualarly but now it has been abolished.

If possible please continue with your legal guidance.

My submissiion, wheather smoking is prohibit in the factory and it comes under the defination of Public place.

If so, what are the steps to be taken towards the compliance of law.

Regards
Dushyant Kumar